chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : रायपुर में तीसरे दिन भी चला JCB, अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई

रायपुर। अवैध प्लाटिंग पर निगम के जेसीबी तीसरे दिन भी चले।जोन 10 के तहत बोरियाखुर्द में कांदुल रोड के पास लगभग 10 एकड़ निजी भूमि में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाया। संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव के काला मैदान में लगभग 2 एकड़ एवं बंधवा तालाब के पास लगभग 1 एकड निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। निगम की टीमों ने अवैध प्लाटिंगकर्ताओं ने अवैध मुरूम रोड बना रखा था जिसे थ्रीडी से काटा गया । और सभी प्लाटों की डीपीसी, नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया । वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया ।

वहां स्थित निर्माणाधीन भवनों के जारी कार्य को स्थल पर रोकने की कडी कार्यवाही की गई। जोन कमिश्नरों ने बताया कि रायपुर कलेक्टर, निगम आयुक्त के निर्देषानुसार नगर निवेष विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के स्वामियों की जानकारी मांगा है, और फिर अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

Share This: