chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: इस जिले में 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, पुल और सड़क बहने से कई गांव के संपर्क टूटे

CG NEWS: बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बीते 12 घंटे से मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर हैं. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड से पनसारा चलगली मार्ग पर पुल और सड़क बहने से कई गांव के संपर्क टूट गया है. इसके चलते आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. वहीं लगातार बारिश की चलते लोगों का जनजीवन भी काफी प्रभावित हो रहा है.

CG NEWS: बता दें, यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी. लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क बह गई और स्थानीय लोगों को आवाजाही अवरुद्ध होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से सड़क बनने तक आवाजाही के लिए अस्थाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना होना पड़े.

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: