CG NEWS : सीएम शिवरीनारायण में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकर्पण एवं भूमिपूजन, पाटन भी होगा जाना
CG NEWS: In CM Shivrinarayan, various development works will be dedicated and Bhumi Pujan, Patan will also go
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में सुबह 10 बजे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे इसके पश्चात प्रेस-वार्ता होगी। मुख्यमंत्री शिवरीनारायण में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल शिवरीनारायण में सुबह 11.35 बजे मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर 12 बजे मेला ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के पाटन के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम बघेल पाटन से कार द्वारा दोपहर 1.05 बजे प्रस्थान कर ग्राम सांतरा जाएंगे और वहां से 1.50 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।