CG NEWS : चाहते तो आप लोग किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते थे – राजेश्री महन्त जी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/08/788C230C-DE42-46C6-8184-96143E9AC5C4.png)
CG NEWS: If you wanted, you could have taken admission in any college – Rajeshree Mahant ji.
महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय, गांधी चौक, रायपुर में नव प्रवेशी छात्र–छात्राओं का प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआकार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज थे। अध्यक्षता महाविद्यालय संचालन समिति केअध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने की। उन्होंने सबसे पहले महन्त लक्ष्मी नारायण दास जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल से किया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र–छात्राओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुएकार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि –यदि आप लोग चाहते तो किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते थेलेकिन आप लोगों ने इस महाविद्यालय को चुना है, इस महाविद्यालय में महन्त लक्ष्मी नारायण दास जी महाराज का आशीर्वाद समाहितहै। वे जैतु साव मठ के महन्त जी और राज्यसभा के सदस्य थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष तिवारी जी ने कहा कि –महन्त लक्ष्मी नारायण दासजी न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में प्रसिद्ध थे। उन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति केलिए कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने भी छात्र–छात्राओं को संबोधित किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटस्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, छात्र–छात्राएंबड़ी संख्या में उपस्थित थे।