chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जेल में बंद 7 आरोपियों दी जमानत

CG NEWS : जगदलपुर। सुकमा जिले के चर्चित तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने तीन महीने से जेल में बंद 7 आरोपियों को जमानत दे दी है। आरोपियों में सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल, चार वन समिति प्रबंधक और दो पोषक अधिकारी शामिल हैं। इनमें से तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल, वन समिति प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, रवि गुप्ता, मोहम्मद शरीफ, आयतु कोरसा, पोषक अधिकारी देवनाथ भारद्वाज, चैतुराम बघेल को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। मामला वर्ष 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता संग्रहण सीज़न का है।

उस समय 67732 आदिवासी परिवारों को बोनस का भुगतान किया जाना था, लेकिन करोड़ों रुपये की राशि संग्राहकों तक पहुंची ही नहीं। जांच में पता चला कि करीब 6.50 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने की। जांच में करीब 6.50 करोड़ रुपये के गबन की पुष्टि हुई। रकम बोनस वितरण खाते से निकालकर फर्जी भुगतान और हेराफेरी के जरिए गायब कर दी गई। ईओडब्ल्यू ने पूरे मामले में जांच की और कई अफसर-कमियों को आरोपी बनाया। सुकमा वनमंडल के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

 

Share This: