CG NEWS : ज्ञानेश शर्मा और मीनल चौबे ने किया फिडे रेटेड U15 राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का उद्घाटन, प्रवेश जोशी और हेमंत खूंटे भी रहे उपस्थित

CG NEWS: Gyanesh Sharma and Meenal Chaubey inaugurated the FIDE rated U15 state level chess selection competition, Pravesh Joshi and Hemant Khunte were also present.
“” अब तक तीन चक्र समाप्त चौथा चक्र जारी””
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान”” में आयोजित अंडर 15 बालक एवम बालिका चयन एवम फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अगस्त को शाम 3 बजे बजे विप्र भवन समता कॉलोनी में एम आई सी लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मीनल चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल एवम युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक प्रवेश जोशी एवं छत्तीशगड़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे उपस्थित थे, उन्होंने प्रदेश भर से आये हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज के द्वारा आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के अभिभावकों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतियोगिता कुल 9 चक्रों में खेली जा रही है जिसमे 169 प्रतिभागी विजेता बनने के लिए संघर्ष कर रहे है। अभी तक आये परिणाम के अनुसार कुल 25 खिलाड़ी जिसमे 16 खिलाड़ी 3 अंको के एवम 9 खिलाड़ी 2.5 अंको के साथ प्रथम स्थान पर चल रहे हैं तथा कुल 53 खिलाड़ी 2 अंको के साथ प्रतियोगिता में तीसरे अंक बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे है एवमअपनी दावेदारी प्रस्तुत किये हुए है।
अभी चौथे चक्र में टॉप टेबल पर कोरबा के प्रभमन ने बोटूकू पूजन को 43 चाल में मात दी। दूसरे मुकाबले में वनेध खटवा ने मयंक महंत को हराया और पूरे अंक हासिल कर 4अंको के साथ टॉप खिलाड़ियों की सूची में सामिल हो गए है।
अन्य मुकाबलों में भव्यम और ईशान सैनी,
अक्ष और विवान रॉय कि बाजी ड्रॉ रही,
खबर लिखे जाने तक
प्रभमन और वनेध 4 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे है,
अन्य खिलाड़ियों में
अक्ष चोपड़ा,ईशान, भव्यम,विवान रॉय ,इशिका ,परी तिवारी, तनीशा ड्रोलिया समेत 8 खिलाड़ी 3.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है।
इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से कुल 169 प्रतिभागि हिस्सा लेंगे जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,सरगुजा,कवर्धा, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर राजनांदगांव, धमतरी, शक्ति, रायगढ़, बिलासपुर,चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पाटन से आये हुए फिडे ऑर्बिटर रॉकी देवांगन है उनके साथ डिप्टी चीफ ऑर्बिटर रायपुर के अनूप झा है एवम दुर्ग के दिव्यांशु उपाध्याय है प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल आर्बिटर श्रीमती हेमा नागेश्वर, चंदन विश्वकर्मा, स्टेट ऑर्बिटर संदीप पटले, लतीफ़, अभिनव पाण्डेय सहित कुल 9 लोग इस स्पर्धा को संचालित कर रहे है।
आज द्वितीय एवम तृतीय चक्र की शुरुआत छत्तीशगड़ के अन्यर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉडी बिल्डर एवम निर्णायक हनुमान अवार्ड से सम्मानित संजय शर्मा जी तथा दक्षिणामूर्ति विद्यापीठ के डाइरेक्टर अविनाश मिश्र ने किया।
इस प्रितयोगिता मे आयोजन समिति में संदीप दीवान,गौरव दीवान,रोहित एफव,विवेक दुबे,विकास शर्मा, आशुतोष शर्मा ,राघव शुक्ला,शिवांश शुक्ला,दीपक दीवान सहित रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है
कल इस स्पर्धा का 5 वा 6वा और 7 वा चक्र खेल जाएगा।