chhattisagrhTrending Now

CG News: मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार, दो वैगन पटरी से उतरी

CG News:. जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर नगरनार के समीप आमागुड़ा स्टेशन में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने की घटना सामने आई है। यह हादसा कल रात हुआ जब नगरनार स्टील प्लांट से क्वाइल भरकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के दो वैगन लूप लाइन में पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि हादसा लूप लाइन पर हुआ, जिससे मुख्य रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। रेलवे विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत स्थिति का जायजा लिया।

CG News: फिलहाल पटरी को साफ करने का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही लूप लाइन को पूरी तरह से बहाल कर लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: