Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका ..

CG NEWS: Girlfriend took away the groom from the pavilion..

कांकेर। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका अपने साथ ले गई। मामला 10 मई का है। जानकारी के अनुसार ग्राम कोकपुर में मगरलोड तहसील के ग्राम साजाडीह से एक पुलिस आरक्षक की बारात आई थी। शाम को बारात स्वागत के बाद सभी घराती व बाराती स्टेज में पहुंचे, जहां टिकावन का कार्यक्रम हुआ।

इसके बाद शादी के अन्य रस्मों को पूरा करने दूल्हा और दुल्हन को मंडप में बिठाया गया। परंपरा अनुसार सभी रस्मों को पूरा करते हुए जब दूल्हा-दुल्हन भांवर घूमने के लिए उठे तो इसी दौरान दूल्हा की प्रेमिका पहुंची और दूल्हे को उठाकर ले जाने लगी। यह सब देख सब भौचक्के रह गए और शादी समारोह में खलबली मच गई।

शादी समारोह स्थल पर बैठे घराती व बारातियों ने इसका विरोध भी किए लेकिन युवती नहीं मानी और दूल्हे को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी रही। जब युवती से दूल्हे को उठाकर ले जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तीन साल से उनका प्रेम संबंध चल रहा है। शादी की बात को उसके प्रेमी ने छुपाकर रखा था। आज सुबह जब पता चला तो इसकी जानकारी लेने वह यहां पहुंची है। वह उसकी शादी किसी अन्य युवती के साथ नहीं होने देगी। अंतत: शादी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

तीन साल पहले फेसबुक में हुई थी दोस्ती

मामले को लेकर गांव में उसी दिन बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि तीन साल पहले उसकी फेसबुक में दूल्हा के साथ दोस्ती हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोस्ती से उनका संबंध प्रेम में बदल गया। अब वह बिना कुछ बताए उसे अंधेरे में रखकर शादी कर रहा है, जो सही नहीं है। युवती ने बताया कि वह खुरमुरी की रहने वाली है।

सामाजिक जनों ने विवाह किया रद

देर रात तक चले रिश्तेदारों व सामाजिक जनों की बैठक में दोनों पक्षों को सुनने के बाद शादी को रद किया गया। साथ ही दुल्हन पक्ष की तरफ से शादी में जो भी खर्च हुआ है उसका पूरा खर्च दूल्हा पक्ष को देने की बात कही गई।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: