chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: इस तारीख तक गंज पुलिस के रिमांड में रहेगा गैंगस्टर अमन साहू , होगी कड़ाई से पूछताछ

CG NEWS: रायपुर । बीती आधी रात बाद रायपुर लेकर आई पुलिस ने तेलीबांधा शूटआउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर झारखंड के माफिया सरगना अमन साव (साहू) को विशेष कोर्ट में पेश किया। पुलिस उससे पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर लेना चाहती है। स्पेशल कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर दे दिया। उससे पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष के वकील भी 3-4 बजे के दरम्यान मौजूद रह सकेंगे। कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच की औपचारिक पूरी की गई।

इससे पहले पुलिस रात करीब 1.30 बजे चाईबासा जेल से लेकर राजधानी रायपुर पहुंची। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। इनमें बीते अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर असफल हमले का भी मामला है।गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच छह गाड़ियों के काफिले के साथ लाया गया है। झारखंड एसटीएफ के तीन दर्जन से ज्यादा एके-47 तथा इंसास रायफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ में आए हैं।

सुरक्षा के थे कड़ी इंतजाम

रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ झारखंड गई थी कि अगर गैंगस्टर अमन को कोर्ट के आदेश पर सौंपा जाता है तो उसे लाने में किसी तरह की गफलत न हो। गैंगस्टर अमन साव को रायपुर की विशेष कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही सुबह चाईबासा जेल से निकलवाया गया। अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए रायपुर आधी रात बाद ले लाई है। इसी शूट आउट में शामिल साव गैंग के करीब दर्जन भर आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: