CG NEWS: इस तारीख को निकलेगी रायपुर में गणेश झांकी, जानिए पूरी डिटेल्स

Date:

CG NEWS: राजधानी में सोमवार से गणेश विसर्जन शुरू हो गया है। प्रशासन ने 19 सितंबर की रात गणेश झांकी निकालने का फैसला किया है। हर साल की तरह इस बार भी झांकी शारदा चौक जीई रोड से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर होकर महादेव घाट पहुंचेगी। इस साल विसर्जन और झांकी में साउंड सिस्टम (डीजे) बजाने की अनुमति नहीं है। झांकी बिना डीजे धुमाल बैंड के साथ निकलेगी। हालांकि ज्यादातर झांकी समिति की ओर से डीजे की अनुमति मांगी गई है, लेकिन किसी को अनुमति नहीं दी जा रही है।

CG NEWS: डीजे को लेकर इस बार प्रशासन और पुलिस सख्त हैं, क्योंकि 11 सितंबर को ही शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया है कि निर्धारित डेसीबल से ज्यादा साउंड वाले डीजे का उपयोग पूरी तरह बैन किया जाए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाए। यही वजह है कि प्रशासन बिना साउंड सिस्टम के धुमाल, बैंड और बाजे की ही अनुमति दे रहा है। प्रशासन की ओर से अपील की है कि पारम्परिक वाद्ययंत्रों का ही उपयोग करें, जिससे दूसरों को परेशानी न हो।

CG NEWS: शासन के निर्देश से डीजे-धुमाल के ऑपरेटर नाराज हैं। उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया है। उनका कहना है कि उनका परिवार इसी से चल रहा है। डीजे बंद किए जाने पर उनके परिवार का गुजर बसर कैसे चलेगा। झांकी निकालने वाले भी लगातार बैठक कर रहे हैं। उनके बीच ये चर्चा है कि डीजे की अनुमति नहीं दी तो झांकी नहीं निकाली जाएगी। रायपुर में हर साल झांकी में 90 से ज्यादा छोटी-बड़ी प्रतिमाएं शामिल होती हैं। राजनांदगांव से भी झांकियां आती हैं। झांकियों के साथ डीजे भी रहते हैं। समितियां दूसरे राज्यों व शहरों से बड़े-बड़े डीजे, धुमाल और लाइट सिस्टम मंगवाती है। रातभर डीजे बजता है। जबकि कोर्ट ने रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसलिए इस बार प्रशासन-पुलिस सख्ती कर रही है।

19 को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद

शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड।

मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।

तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।

शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।

सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।

गांधी मैदान से कोतवाली चौक।

बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

इन सड़कों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा।

मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा। सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...