CG NEWS : विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 723 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी

Date:

CG NEWS: Gandhian Satyagraha of farmers continues on 723rd day to save world heritage Sirpur

तुमगांव। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,कोडार बांध का पानी बचाने,करणी कृपा उद्योग हटाओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों काचलाया गया अभियान करणी कृपा उद्योग को हटाते तक जारी रहेगा, जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं, हाइवे स्थितखैरझिटी,कौंवाझर,मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग सेनिर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 723 वें दिन किसानी केव्यस्तता के बाद भी दर्जनों किसान,महिला किसान और जवानों ने भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारीआदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,रामलाल विश्वकर्मा,नरेश धीवर,प्यारेलाल धीवर,दौलत ध्रुव,बोधनयादव,मोहन यादव,ने किया।आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेताहेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा,  उदय चंद्राकर,तोषण सिन्हा,महिला किसान नेत्री राधा बाई सिन्हा,अक्ति मानिकपुरी,श्याम बाईध्रुव,ननकुनिया परधी,सरस्वती वैष्णव हीरा यादव, टुकेश्वरी ध्रुव,शांति सिन्हा,रमशिला पटेल आदि ने संबोधित किया।सत्याग्रह मेंशामिल सत्याग्रहीयों को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि आज करणी कृपापावर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान और किसान नेताओं के प्रतिनिधि छन्नुलाल साहू,अशोककश्यप,दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा, तोषण सिन्हा,धर्मेन्द्र यादव के बीच हुआ मांगों में सहमति।करणी कृपा उद्योग नेकोडार बांध से पानी नहीं लेने के संकल्प के साथ सभी मांगों पर सहमति दी।न्यायालय के फैसले को दोनों पक्ष मानेंगे,हाइवे शासकीयभूमि का भी डी.एम.न्यायालय महासमुंद जो फैसला देगा दोनो पक्ष मानेंगे।किसानों ने लंबे सघर्ष के साथ किसानों की मांगों पर हुई जीतपर दी बधाई साथ ही आज सत्याग्रही किसानों ने दिल्ली बार्डर के किसान आंदोलन के समर्थन में लगाए नारे और काला पट्टी बांधकरसत्याग्रह बैठे।विधिवत सत्याग्रह समाप्त करने की होगी घोषणा।किसान नेता नाथूराम सिन्हा ने कहा कि कोडर बांध का पानी काअनुबंध रद्द कराने, शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली,नेशनल हाईवे की भूमि,काबिल कास्त भूमि,आदिवासी किसानों कीभूमि,किसानों की भूमि,बड़े झाड़ के जंगल की भूमि पर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड का अवैध कब्जा मुक्त कराने तक यह आंदोलनजारी रहेगा।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जीवनदायिनी कोडार बांध का पानी हम किसानों काकरणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य किसी भी उद्योग को लेने नहीं देंगे।नेशनल हाईवे की भूमि, शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग का नहरनाली,किसनों की भूमि,निस्तारी नाला पर करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का कब्जा हटाना होगा। किसान नेता उदय चंद्राकर ने कहाकि नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग का नहर नाली,दर्जनों एकड़ शासकीय भूमि,बड़े झाड़ के जंगल की भूमि पर करणी कृपा स्टीलएवं पावर प्लांट का कब्जा प्रशासन जल्दी छुड़वाए। युवा किसान नेता दिनेश यादव ने कहा कि करणी कृपा उद्योग से बाहरी श्रमिकों कोबाहर जाना ही होगा और स्थानीय  छत्तीसगढ़ियों  रोजगार देना ही होगा।महिला किसान नेत्री श्रीमती अक्ति मानिकपुरी ने कहा कि गैरकानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के किए गए अवैधानिक कार्य पर शासन प्रशासन जल्द कार्यवाही करे।महिलाकिसान नेत्री राधा बाई सिन्हा ने कहा कि हम किसानों की यह लड़ाई विश्व धरोहर सिरपुर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जीवन दायिनीकोडार बांध के पानी को बचाने, शासकीय भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,किसानों की भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली को बचाने केसाथ ही साथ अंचल के जल,जंगल,जमीन, जीवजंतु,पर्यावरण को बर्बादी से बचाने के लिए है।इसमें हम किसानों की जीत होकर हीरहेगी। श्यामबाई ध्रुव ने कहा कि हम किसानों ने ठाना है कोडार बांध का पानी बचाना है और गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपाउद्योग को भगाना है।हम किसानों की यह लडाई सत्य और असत्य की है इसमें हम किसानों की जीत होकर रहेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...