chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की CBI से पुलिस भर्ती घोटाले की जांच की मांग, ट्वीट कर लिखी ये बात

CG NEWS: रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। X में बघेल ने लिखा, पुलिस भर्ती घोटाला… मौत का खेल शुरू❗️ राजनांदगांव में ग्राम घोरदा के खेत में आरक्षक अनिल रत्नाकर की फांसी के फंदे से लाश लटकी मिली है। आरक्षक के तार पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़े होना बताया जा रहा है।

CG NEWS: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की CBI से पुलिस भर्ती घोटाले की जांच की मांग, ट्वीट कर लिखी ये बात

सवाल यह है कि क्या यह हत्या है या आत्महत्या? क्या इसमें कोई “बड़े खिलाड़ी” शामिल हैं? किसी और को बचाने के लिए किसी और की बलि ली जा रही है? इस घोटाले और हत्या की CBI जाँच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को करवानी चाहिए।

READ MORE :– CG BREAKING : CBI के हाथों में अब छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच, 2500 करोड़ के घोटाले की खुलेंगी परतें

CG NEWS: बता दें कि राजनांदगांव जिले में आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आरक्षक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, घटना खैरागढ़ का है। जहां आरक्षक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक खैरागढ़ जालबांधा में पदस्थ था। आपको बता दें कि यहां आरक्षक भर्ती मामले में 14 संदेही की जांच हो रही थी। इस जांच में आरक्षक भी शामिल था।

birthday
Share This: