chhattisagrhTrending Now

CG News : हाथियों को लेकर वन विभाग ने गांवों में जारी किया अलर्ट

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई नई रेंज में हाथियों की संख्या 42 पहुंच गई है। सरगुजा वन मंडल में 3 लोगों पर हमला कर घायल करने वाला दंतैल हाथी सूरजपुर के रास्ते मोरगा क्षेत्र में पहुंच गया है। इससे आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है। वन अमला थर्मल ड्रोन कैमरे से इसकी निगरानी में जुटा है।

केंदई रेंज में अब 42 हाथी 3 झुंड में घूम रहे हैं। मातिन दाई मंदिर के समीप डंपिंग एरिया में घूम रहा चेतक हाथी अब 22 हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। 18 हाथियों का दल पहले से ही रह घूम रहा है। पांच हाथी सोमवार सुबह बनिया क्षेत्र के जंगल में पहुंच गए हैं। सबसे अधिक डर सूरजपुर की ओर से आए दंतैल हाथी से है। रविवार को हाथी पुटा के आसपास था। सोमवार को मोरगा के निकट धजाक जंगल में पहुंच गया है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीम लगी हुई है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: