chhattisagrhTrending Now

CG News : फ्लाइंग स्क्वाड को चेकिंग के दौरान कार से मिला 50 लाख रूपये, जाने पूरा मामला

CG News : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसमें अब वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को फ्लाइंग स्क्वाड ने रायगढ़ के मेडिकल कालेज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 50 लाख रुपए नगद जब्त किया गया। वाहन में मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब ना देने पर केस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।

500-500 रुपए के नोट  बरामद 

जानकारी के अनुसार, एकताल रोड पर बंजारी मंदिर के पास लोकसभा निर्वाचन के उड़नदस्ता टीम 5 को चेकिंग के दौरान ईनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक जेएच 05 डीसी 5705 में दो व्यक्ति बैठे मिले. इस दौरान कपड़े के एक थैला में 500-500 रुपए के नोट के 100 बंडल कुल 50 लाख रुपए मिला। वाहन में मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब ना देने पर केस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।

Share This: