CG News : राइस मिल में खड़ी ट्रक में लगी आग , लगभग 200 कट्टा धान जलकर खाक

Date:

CG News : गरियाबंद. जिले में पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. खड़ी धान से भरी ट्रक भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इससे ट्रक और धान को भारी नुकसान पहुंचा.

दरअसल, घटना शनिवार रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है. अचनाक धान से लदे ट्रक में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि आग गोदाम तक नहीं पहुंची. हालांकि ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में 200 कट्टा धान भी लोड था, जो पूरी तरह से खराब हो गया है. फिलहाल वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related