chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, देखें वीडियो

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD के निर्देश पर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ मारपीट की.

CG NEWS : मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय से कुछ छात्र दूसरे राज्य में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अन्य छात्र भी जाने की मांग को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने फंड नहीं होने की बात कहकर उन्हें जाने से मना कर दिया. इससे नाराज छात्र VC की गाड़ी के पास खड़े हो गए और विरोध करने लगे. इस दौरान फिजिकल एजुकेशन विभाग के HOD ने अपने विभाग के छात्रों को विरोध कर रहे छात्रों को हटाने को कहा. इसके बाद दोनों गुटों के बीच खींचतान हुई और फिर देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई. घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: