Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंची बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा, बस्तर : द नक्सल स्टोरी में आने वाली है नजर

CG NEWS: Famous Bollywood actress Ada Sharma reached Danteshwari Mata temple, will be seen in Bastar: The Naxal Story.

रायपुर। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी माता मंदिर में पहुंची थीं. अदा शर्मा ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक बार फिर रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में नजर आने वाली हैं. इस बीच फिल्म की शूटिंग से पहले अदा शर्मा माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचीं और आशार्वाद लिया. अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर दंतेश्वरी के मंदिर की तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस मंदिर में बैठकर मां का आशीर्वाद ले रही हैं.

बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें एक महीने पहले की है. ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ फिल्म की शूटिंग से पहले वह बस्तर और दंतेवाड़ा आईं थीं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और 15 मार्च को रिलीज की जाएगी. उन्होंने फिल्म के तीन पोस्टर भी जारी किए हैं, जो बेहद ही आकर्षक है. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं और बस्तर आईजी की भूमिका में नजर आएंगी.

इंद्रावती नदी के किनारे बनाया रील –

दंतेवाड़ा के अलावा अदा शर्मा बस्तर जिला भी पहुंचीं. यहां प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल के पास इंद्रावती नदी के किनारे उन्होंने सनसेट का मजा लिया. साथ ही नदी किनारे बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी गाने में रील बनाई है. इस रील को भी अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के पहले पोस्टर में कई लोगों को सड़क पर फांसी पर लटकाया हुआ दिखाया गया है. वहीं दूसरे पोस्टर में कमांडो बनी अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीसरे पोस्टर में ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के विलेन से रूबरू कराया जाता है.

15 मार्च को होगी मूवी रिलीज –

इधर इन पोस्टर्स के साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. पोस्टर में लिखी तारीख के अनुसार यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है. अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के तीनों पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के साहसी कहानीकारों में से एक ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ जल्द रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म राजीव रंजन की बुक पर आधारित है और इस मूवी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं और निर्माता विपुल अमृत शाह है.

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: