CG NEWS : पर्यटकों की मनपसंद बस्तर के इस फेमस वाटरफॉल में प्रवेश बंद, लगातार बारिश बनी वजह
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार 3 दिनों से हो रही है, वहीं चित्रकोट से लेकर तीरथगढ़ व अन्य जलप्रपात में लगातार पानी भर गया है। इस जलप्रपात को देखने न सिर्फ बस्तर संभाग के लोग बल्कि बाहर से आये पर्यटक भी बस्तर पहुँचे थे, लेकिन पानी का स्रोत बढ़ जाने से तीरथगढ़ जलप्रपात जाने से पर्यटकों को मना कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस्तर में लगातार 3 दिनों से हो रहे बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं तीरथगढ़ में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते तीरथगढ़ को बंद कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ऐसे में कोई भी पर्यटकों को नीचे जाने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बढ़ते बारिश के पानी को देखते हुए दूसरी बार तीरथगढ़ को बंद किया गया है, जिससे कि आमजन नीचे न जा सके।