chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : बीजापुर में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर फिर एक बार पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर आ रही है। यह मुठभेड़ की खबर केशकुतुल इलाकेसे आ रही है जहां एक नक्‍सली के मारे जाने की खबर है।

जानकारी के अनुसार बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत् केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। प्रात: 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस बीच नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।

 

birthday
Share This: