CG NEWS: सूरजपुर, छत्तीसगढ़। शनिवार को सूरजपुर जिले के रामकोला जंगल इलाके में फिर हाथियों ने आतंक मचाया। चार लोग जंगल में अपनी खोई हुई गाय और जड़ी-बूटी खोजने गए थे, तभी एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस हादसे में, हाथी ने गांव के पूर्व उपसरपंच को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई, लेकिन बाकी तीन लोग जैसे-तैसे वहां से भाग निकले।
खबरों के मुताबिक, चारों लोग बाइक पर जंगल की तरफ जा रहे थे। वन विभाग ने उन्हें हाथियों के बारे में बताकर रोकने की कोशिश भी की, पर उन्होंने जल्द वापस आने की बात कहकर जंगल में चले गए। लौटते समय, उनका सामना हाथियों के झुंड से अचानक हो गया। तभी, एक हाथी ने गुस्सा दिखाते हुए पूर्व उपसरपंच पर हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि उस जंगल में कुछ दिनों से हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है, इसलिए गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।जिले में हाथियों के हमले बढ़ने से गांव वालों में डर का माहौल है।
