chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : बढ़ता ही जा रहा हाथियों का उत्पात, इस जिले में कई घरों को दंतैल ने तहस- नहस कर दिया

CG NEWS

CG NEWS : कोरबा के कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर रेंज अंतर्गत कटमोगरा ने बीती रात 18 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। बोरियों में रखे महुआ खाकर मदमस्त हुए हाथियों ने चार ग्रामीणों के आवास को ढहा दिया। साथ ही बाड़ी में घुस कर वहां लगे आम केला सब्जी के पौधो को तहस-नहस कर दिया। पसान वन परिक्षेत्र से निकलकर एतमानगर पहुंचे हाथियों के दल ने ग्राम कटमोगरा के निकट जंगल में डेरा डाल रखा है। सोमवार हाथियों का का उत्पात रात भर चला।

CG NEWS : इस दौरान दंतैल को नियंत्रित करने व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए रेंजर देवदत खांडे समेत उनका स्टाफ पूरी रात गांव में डटे रहे । रेंजर व उनके स्टाफ पर भी हाथियों ने हमला करने की कोशिश की जिस पर उन्होने भाग कर जान बचायी वें बाल बाल बचे सुबह होने पर दंतैल बस्ती से निकला और जंगल पहुंचकर झुंड में शामिल हो गया।

CG NEWS : स्टाफ द्वारा जब जब दंतैल को खदेडने की कोशिश की गई उलटा वह हमला वा होकर स्टाफ को मारने के लिए दौड़ाया। ज्ञात रहे एतमा नगर रेंज में 18 हाथियों का दल कुछ दिनों ने विचरण कर रहा है। यह दल हाल ही में कटमोंगरा पहुंचा है। जिस ग्रामीणों के मकान हाथियों ने ढाहाया है। उसमें रामसिंह, धर्मसिंह व शांति बाई , शामिल हैं, जिनके घरों को दंतैल ने तहस- नहस कर दिया है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: