CG NEWS : नशे में धुत्त अफगानियों ने पुलिस जवान पर की कार चढ़ाने की कोशिश, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
CG NEWS: Drunk Afghans tried to run their car over a police jawan, 3 accused including woman arrested
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में दिल्ली पासिंग कार में सवार अफगानियों ने पुलिस के जवान को कूचलने की कोशिश की। बतायाजा रहा है कि नशे में धुत्त अफगानियों ने पुलिस की नाकेबंदी पाइंट पर तेज रफ्तार कार चलाते हुए स्टापर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गये।यहां नाकेबंदी में तैनात कॉन्स्टेबल ने जब कार को रोकने की कोशिश की, तब आरोपियों ने कांस्टेबल पर ही कार चढ़ाने की कोशिशकी। इस घटना में जवान बाल–बाल बच गया। पुलिस ने कार का पीछा कर महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जारहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आयी अफगानी महिला इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा मामले में पकड़ी जा चुकी है।बिलासपुर पुलिस पकड़े गये सभी आरोपियों की हिस्ट्री खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को नारकोटिक्स कंट्रोलब्यूरो से ड्रग्स तस्करी करने वाले तीन लोग दिल्ली पासिंग की कार में सवार होकर बिलासपुर में आने की जानकारी मिली थी। पुख्ताजानकारी मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पर पुलिस टीम अलर्ट कर रखा था। बतायाजा रहा है कि रतनपुर थाने की टीम भी नेशनल हाईवे के अंदर स्टॉपर लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी। तभी दिल्ली पासिंग कारक्रमांक डीएल 9 सीयू 4208 भैरव बाबा मंदिर के पास सड़क पर लगे स्टॉपर तोड़ते हुए काफी तेज रफ्तार से फर्राटे भरते भागने लगी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल पर कार सवार लोगों ने कार चढ़ाने की असफल कोशिश की।जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचायी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीमऔर रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान कार का पीछ करते हुए आगे बढ़े। लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आरोपी आगे निकलगए। उन्होंने इसकी सूचना कोनी थाने को दी, जिसके बाद कोनी थाने की टीम ने बीच सड़क पर ट्रक अड़ाकर खड़ी कर दी। इसी दौरानकार सवार अफगानी पुलिस की गिरफ्त में आ गये। कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें पकड़कर एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीमको सौंपा गया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस की टीम को कुछ नहीं मिला। मामले में रतनपुर थाने में कार से कुचलने के प्रयास पर कार सवार तीनोंलोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि तीनों अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहतेहैं। पकड़े गए आरोपियों में वैईरुद्दीन, फयाजुद्दीनऔर नजीरा खोरे शामिल हैं। थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि बैरिकेड्स तोड़नेऔर कार चढ़ाने की कोशिश करने वाले चालक समेत तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे। तीनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी वीजा मामले में पकड़ी गई थी महिला
रतनपुर थाना क्षेत्र में हुए इस घटना के बाद पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले। इसमें महिला के खिलाफ इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने पाया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी महिला एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा केएक मामले में पकड़ी गई थी। इस खुलासे के बाद अब पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों का भी रिकार्ड खंगाल रही है।