chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: डायरिया का कहर… महिला समेत दो लोगों की मौत, मरीजों से भरा अस्पताल

CG NEWS
CG NEWS

CG NEWS: खैरागढ़. खैरागढ़ में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला समेत दो लोग शामिल है. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, हर दिन बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से सिविल अस्पताल फुल हो चुका है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में महीनों से नालियां जाम हैं और गलियों में गंदगी पसरी हुई है. नलों से गंदा पानी आ रहा है. नगर पालिका को बार-बार शिकायतें की गई लेकिन कारवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला.

बता दें कि बीते दिनों खैरागढ़ की विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की थी. उन्होंने सार्वजनिक रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया था. इधर सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज वैष्णव ने कहा कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित पेयजल ही है.

 

Share This: