chhattisagrhTrending Now

CG News: डायरिया का प्रकोप, कोरबा में 24 घंटे में दूसरी नाबालिग लड़की की मौत…

CG NEWS
CG NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में डायरिया का प्रकोप ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर जिले के बाद अब कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले में डायरिया से मौत की खबरें आ रही हैं

CG News: कोरबा में जिला मुख्यालय से करीबन 70 किमी दूर करतला ब्लॉक के श्यांग थाना अंतर्गत डुमाडीह, गुरमा समेत आसपास के गांव में रहने वाले दर्जनों आदिवासी उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. मंगलवार को गुरमा निवासी 15 वर्षीय विमला की उल्टी-दस्त से मौत हुई थी, जिसके बाद आज 12 वर्षीय पहाड़ी कोरवा मंगला बाई की उल्टी-दस्त से मौत हो गई है. डायरिया के एक के बाद एक हो रही मौतों से जहां आदिवासी दहशत में हैं, वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले का स्वास्थ्य महकमा त्योहार की छुट्टियां मना रहा है. जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाने की बजाए फोन पर किसी को जवाब देने से भी गुरेज कर रहे हैं.

 

 

Share This: