Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल को जीत दिलाने डिप्टी सीएम साव ने की जनसभा, कहा – कांग्रेस शून्य पर होगी आउट

CG NEWS: Deputy CM Sao held a public meeting to ensure victory of Brijmohan Aggarwal, said – Congress will be out on zero.

धरसींवा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव धरसींवा के ग्राम कपसदा पहुंचे, जहां उन्होंने रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जीत दिलाने के लिए जनसभा से बीजेपी को वोट देकर कमल खिलाने की अपील की।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है और कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मची हुई है। कांग्रेस जनता की विश्वसनीयता खो चुकी है। पहले तो कोई चुनाव ही नहीं लड़ना चाहता था। अब पार्टी के लोग ही अपने ही प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अपनों को ही उन पर भरोसा नहीं रहा तो जनता को विश्वास कैसे होगा।

कांग्रेस शून्य पर आउट होगी –

कांग्रेस के नेता जिस तरह अपने ही नेताओं का विरोध करते दिख रहे हैं। उससे यह स्पष्ट होता है कि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने वाली है और भाजपा सभी 11 सीटें जीतने वाली है। इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के मार्गदर्शन में दर्जन भर सरपंच और दो सौ कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

 

 

 

 

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: