
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ अंतर्गत आलीवार के सरकारी स्कूल में टीचर की मांग को लेकर डीईओ ऑफिस पहुंचे बच्चों को डीईओ ने काफी फटकार लगाई थी. जिसके बाद स्कूली बच्चों ने रोते हुए मीडिया से अपनी स्थिति साझा की, बच्चों ने आरोप लगाया कि डीईओ ने उनके साथ गलत तरीके से बात की, डीईओ ने उन्हें ऑफिस से जाओ यहां बहस मत करो कहकर भगा दिया. इसके साथ ही साथ ही कहा कि ऐसा आवेदन किसने लिखवाया है? तुम लोग जिंदगी भर जेल की हवा खाओगे। .जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्कालीन डीईओ अभय जायसवाल को पद से हटा दिया है. इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.