chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : नवविवाहिता की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

सूरजपुर। झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदामुड़ा में नवविवाहिता की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. मायके पक्ष वालों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. झिलमिली पुलिस घटना स्थल पहुंचकर न्यायिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान भेजा.

मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. गले में चोट के निशान भी है. भारी संख्या में समाज के लोग और परिजन शव को कोतवाली के सामने रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे. वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा की हत्या है या स्वाभाविक मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही.

 

Share This: