CG NEWS : शिक्षक पर जानलेवा हमला, कक्षा से बाहर बुलाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा ….
CG NEWS: Deadly attack on teacher, called out of class, chased and beat him….
महासमुंद। महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। यह घटना शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में हुई, जहां बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक को कक्षा से बाहर बुलाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
शिक्षक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत –
शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव, पिता प्रताप सिंह ध्रुव, ग्राम दुरुगपाली (थाना पिथौरा) के निवासी हैं और शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पटेवा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि झलप निवासी खगेश पटेल और सुमीत गिलहरे स्कूल पहुंचे और उन्हें कक्षा से बाहर बुलाकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।
दौड़ाकर पीटा, जातिसूचक गालियां दीं –
शिकायत में शिक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उन्हें हाथ-मुक्का से पीटा, उनकी शर्ट का कॉलर पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर मारा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिक्षक गोंगल से झलप आएंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस जांच में जुटी –
शिक्षक की शिकायत पर पटेवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
शिक्षकों में आक्रोश –
इस घटना के बाद क्षेत्र के शिक्षकों में आक्रोश है और उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।