बालोद। जिले के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह व्यापारी अर्जुन्दा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45) का शव पाया गया। शव के पास कीटनाशक के डिब्बे और इलेक्ट्रिक कार बरामद हुई।
मामला अर्जुन्दा थाना इलाके का है और पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
