chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: लगातार हो रही बारिश से लबालब भरे बांध, एक साथ धमतरी में गंगरेल बांध के खोले गए 9 गेट

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ है कई जिलों मेम लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांध गंगरेल बांध का खोला गया 9 गेट को खोला गया। बारिश से 32 टीएमसी वाला बांध में लगभग 100 फीसद जल भराव हो चुका था इसलिए गेट को खोला गया।

बता दें की लगातार हो रही झमाझम बारिश से गंगरेल माडम सिल्ली, दुधावा बांध में जल का आवक तेज गति से हो रहा है। गंगरेल के मनोरम दृश्य को देखने लोग बड़ी संख्या में आ रहे है और गंगरेल बांध का आकर्षित गेट को देख मंत्र मुग्ध हो रहे है इधर कलेक्टर ने भी कहा है की गैंगरेप बांध में सैलानी आ रहा है उसे बांध में सेल्फी लेने से मना किया है। इसी तरह जिले के माडम सिल्ली साइफन बांध सहित मुरूम सिल्ली बांध का भी गेट को खोल दिया गया है।

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: