Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में डेयरी विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति : मुख्यमंत्री साय

CG NEWS: Dairy development in Chhattisgarh will give new impetus to rural economy: Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने और किसानों व पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के मार्गदर्शन में प्रभावी कदम उठा रही है। श्वेत क्रांति की तर्ज पर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 5 करोड़ रुपये के निवेश से एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसे सफल क्रियान्वयन के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

डेयरी उद्योग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति

मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय महानदी भवन में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है और पशुपालन आय का एक प्रमुख स्रोत है। उन्होंने कहा कि डेयरी विकास से किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ दूध की उपलब्धता और सरप्लस दूध के उपयोग को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। इसके अलावा, किसानों और पशुपालकों को आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

NDDB के सहयोग से छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने की योजना

बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन मिनिष शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 58 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन हो रहा है। NDDB ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

उन्होंने बताया कि—

✅ पशुपालकों को आधुनिक तकनीक और मशीनों की सुविधा दी जाएगी।
✅ दूध की गुणवत्ता जांच और तत्काल भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी।
✅ बायोगैस और बायो-फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना से पशुपालकों को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा।
✅ सहकारी समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन का विस्तार किया जाएगा।

पोषण अभियान को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डेयरी उद्योग के विकास से प्रदेशवासियों के पोषण स्तर में भी सुधार होगा। इससे महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और पशुपालन से समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री का संकल्प – डेयरी उद्योग को बनाएंगे आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों और किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से डेयरी विकास, पशु उत्पादकता संवर्धन और पशु पोषण को बढ़ावा दिया जाए।

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, संचालक पशुपालन रिमिजियूस एक्का सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: