chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: ड्यूटी के दौरान CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप…

CG NEWS: सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ की 228 बटालियन के जवान आलोक कुमार मिश्रा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। घटना के बाद से बटालियन कैंप में शोक का माहौल है।

 

तबीयत बिगड़ते ही साथी जवानों ने तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए मिश्रा को फन्दीगुड़ा हेडक्वार्टर अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

उत्तर प्रदेश निवासी आलोक कुमार मिश्रा लंबे समय से सुकमा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल उनके साथियों बल्कि परिजनों को भी गहरा आघात पहुंचाया है।

 

बटालियन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि औपचारिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Share This: