chhattisagrhTrending Now

CG News : क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत दिल्ली तक पहुंची, कमीशन के आरोप में सीएम किये थे मुलाक़ात

CG News : रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पिछले दिनों उनपर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगे थे. वेंडरों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की थी. सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत दिल्ली तक पहुंची है.

 

CG News : बता दें कि वेंडरों ने सवन्नी के खिलाफ अपने निजी सहायक के जरिए तीन प्रतिशत कमीशन के लिए दबाव बनाने और धमकी देने की शिकायत की है. क्रेडा वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिकायत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले टेंडर में हम भाग लेते हैं. हमें विभाग द्वारा कार्य आबंटित होता है, जिसके बाद हम फील्ड में जाकर कार्य करते हैं, और सोलर सिस्टम लगाते हैं. शिकायत में बताया कि क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी विगत कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं. अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से अपने लिए जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आबंटित हुआ है, और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी की मांग कर रहे हैं. रकम नहीं देने पर किसी भी कारण का उल्लेख कर या कार्यों की जांच कराकर नोटिस दिलवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है. इस तरह से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे हम सब बहुत परेशान हैं.

सोलर एसोसिएशन ने किया था शिकायती पत्र का खंडन
CG News : छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखकर उस शिकायती पत्र का खंडन किया, जिसमें क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर तीन फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था. एसोसिएशन ने शिकायत पत्र को फर्जी बताते हुए बेबुनियाद करार दिया. पत्र में बताया गया कि जनदर्शन में दी गई शिकायत गुमनाम, बिना किसी प्रमाण और मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है. न तो स्पष्ट नाम है, न ही पता या संपर्क जानकारी. यह कृत्य किसी शरारती तत्व ने सुनियोजित तरीके से किया है. क्रेडा से जुड़े सभी ठेकेदारों का यह एकमात्र पंजीकृत संगठन है.

Share This: