CG NEWS : प्रसिद्ध अघोरेश्वर आश्रम सोगड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्री डहरिया, बाबा का लिया आशीर्वाद

CG NEWS : Congress in-charge PL Punia and minister Dahria reached the famous Aghoreshwar Ashram Sogda, took blessings of Baba
जशपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया और नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री शिव डहरिया हेलिकाप्टर से जशपुर पहुंचे। हेलीपैड से दोनों नेता प्रसिद्ध अघोरेश्वर आश्रम सोगड़ा गए। दोनों नेताओं ने आश्रम में मां काली की पूजा-अर्चना की। फिर गुरूपद बाबा संभव राम जी का दर्शन कर उनसे आर्शीवाद लिया।
ज्ञातव्य है, पुनिया बाबा के अनन्य भक्तों में शामिल हैं। सोगड़ा का अघोर आश्रम काफी प्रसिद्ध है। देश भर से वहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। सोगड़ा पहली बार चर्चा में तब आया था, जब चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बनने के बाद वहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के रूप में वे आश्रम में ही रुके थे। तब उनके लिए एक छोटा से कुटिया सरीखा कमरा बनाया गया था। वो कमरा अभी है।