CG NEWS: CGPSC भर्ती में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर CM साय का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा उन्होंने
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। तो वहीं विपक्ष पार्टी कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम किसी तरीके के जाँच से नहीं डरते।
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने CGPSC की CBI जांच को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था. भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के युवाओं के साथ पीएससी में जो घोटाले हुए हैं. इसकी सीबीआई जांच होगी. दोषियों के ऊपर कार्यवाही होगी. सीबीआई अपनी जांच प्रारंभ कर चुकी है. बहुत शीघ्र दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी.