CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज से की भेंट, सामाजिक और आध्यात्मिक विषयों पर हुई चर्चा

Date:

CG NEWS: Chief Minister Vishnudev Sai met Sadhguru Riteshwar Maharaj, discussed social and spiritual issues

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को सीएम हाउस में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और सद्गुरु ऋतेश्वर के बीच सामाजिक और आध्यात्मिक विषयों पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए विशेष पहचान रखता है और सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के मार्गदर्शन में यह परंपरा और सशक्त होगी।

मुख्यमंत्री साय ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के सामाजिक और आध्यात्मिक प्रयासों में हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं का मार्गदर्शन किसी भी राज्य के विकास और सुशासन के लिए महत्वपूर्ण होता है।

सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने भी मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व की सराहना की और प्रदेश के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

यह मुलाकात छत्तीसगढ़ में आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...