CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ( chief minister) 12.30 बजे नवा रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिसॉर्ट में आयोजित आईएएस कॉन्क्लेव-2022 में शामिल होंगे।
इसके बाद वे पुलिस परेड ग्राऊण्ड रायपुर( police parad ground) से दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और 3 बजे बिलासपुर के साईंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला 2022 के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम( program) के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
किसान समृद्धि मेले के समापन समारोह( last) में मुख्य अतिथि होंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 3 बजे स्तरीय किसान समृद्धि मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह तीन दिवसीय किसान समृद्धि मेला का आयोजन बिलासपुर( bilaspur) के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है। समारोह की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे।