CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मराठा सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज राजधानी रायपुर( raipur) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ( chief minister) 12 बजे राजधानी रायपुर के कचना स्थित धोत्रे मैरिज गार्डन में मराठा सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री बघेल( baghel) इस दौरान ”छत्तीसगढ़ मराठा संदेश” पत्रिका का विमोचन भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 5.30 बजे अपने निवास कार्यालय में सीजी मॉडल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री( chief minister) भूपेश बघेल ने माता कौशल्या की पूजा अर्चना गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम नवमी के पावन पर्व पर रायपुर के चंदखुरी में माता कौशल्या की पूजा अर्चना की। आज दोपहर चंदखुरी पहुँचकर मुख्यमंत्री ने माता कौशल्या के मंदिर में माथा टेका और विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश के सभी लोगों की खुश हाली और समृद्धि की कामना की। श्री राम हमारे भांचा, और छत्तीसगढ़ी( chhattisgarh) परिवारों में भांजों का विशेष स्थान- मुख्यमंत्री बघेल ने माता कौशल्या की धरा से देश और प्रदेश वासियों को राम नवमीं के पावन पर्व पर शुभकामनाये दी।