CG NEWS : शतरंज तिहार का शानदार आगाज, आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा

CG NEWS : Chess Tihar begins brilliantly, Ashish Sharma Memorial State Level Chess Competition
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कल हुआ राज्य के विभिन्न क्षेत्रो से कुल 152 प्रतियोगी इसमें अपना भाग्य आजमा रहे है।
प्रथम चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मैच जीतकर 1 अंको के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया दीपक राजपूत,शुभम बसोने,निर्मल शर्मा,अर्णव ड्रोलिया,तनीषा ड्रोलिया,जितेंद्र शर्मा,रितेश यादव,अद्वैत दांडे, रुद्रांश खरे,सौम्य अग्रवाल,अद्वित पांडे,अथर्व अग्रवाल,डॉ बृजराज त्तिवारी,हृत्वि जैन,यशस्वी उपाध्याय,अमल चौबे,श्रेय अग्रवाल समेत अभी तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार 56 प्रतियोगियों ने 1 अंको के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया है।
अभी भी 20 बोर्डो पर कांटे का संघर्ष जारी है।
कल इस प्रतियोगिता का 2रा और 3रा राउंड है एवम 2तारीख को प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री हर्ष शर्मा तथा श्री अनूप झा है।
आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान) अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान ,शुभम बसोने, विनेश दौलतानी , अजय पांडे, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, सुजीत तिवारी, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा , सुयश शर्मा, संजय परमार, संजय दुबे,सुमित तिवारी, सौरभ शर्मा , नीतीश शुक्ला, गौरव पृथियानी समेत ग्रीन आर्मी , मितान और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।