Home chhattisagrh CG News: CGMSCL ने एफी पैरेंटेरल्स को जारी किया ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस,...

CG News: CGMSCL ने एफी पैरेंटेरल्स को जारी किया ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस, इस कारण लिया गया एक्शन…

0

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने दवा सप्लायर कंपनी मेसर्स एफी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्ट करने के लिए शो कॉज नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई अल्बेंडाजोल टैबलेट्स IP 400 mg (ड्रग कोड – D12) के कई बैचेस क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के बाद की गई है. कंपनी द्वारा संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिए जाने पर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी.

CG News: जानकारी के अनुसार, एफी पैरेंटेरल्स द्वारा आपूर्ति किए गए बैच नंबर PGT25451, PGT25450, PGT25480 और PGT25229 की जांच राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला, रायपुर में कराई गई थी. जांच में यह बैचेस गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे. इसके बाद CGMSCL ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही दवा गोदामों से फेल बैचेस की संपूर्ण दवाएं तुरंत वापस लेने के निर्देश भी दिए गए हैं.

CG News: गौरतलब है कि इससे पहले इसी कंपनी द्वारा अल्बेंडाजोल टैबलेट्स के 14 बैचेस सप्लाई किए गए थे, जो NABL मान्यता प्राप्त लैब की जांच में पास पाए गए थे और उन्हें अस्पतालों तक वितरित किया गया था. हालांकि अब CGMSCL ने सतर्कता बरतते हुए उन बैचेस की भी रैंडम सैंपलिंग कर दोबारा परीक्षण कराने का निर्णय लिया है. CGMSCL का कहना है कि नागरिकों को केवल सर्वोच्च गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी और भविष्य में भी इस दिशा में कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version