
CG News: सूरजपुर/अभनपुर। सूरजपुर जिले में एनीकेट में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को एक दिन बाद कड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। दोनों किशोर बुधवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नैयनपुर स्थित मोहरा एनीकेट पहुंचे थे, जहां गहरे पानी में चले जाने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एनीकेट में डूबने से दो की मौत
सूरजपुर जिले के एनीकेट में डूबने वाले किशोरों की पहचान वार्ड क्रमांक 12, भट्ठापारा निवासी 15 वर्षीय अविनाश और भानु के रूप में हुई है। घटना के बाद साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। शाम होते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी। इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कई घंटे की मेहनत के बाद टीम ने दोनों बच्चों के शव एनीकेट से बाहर निकाला गया। दोनों नाबालिगों के शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और इलाके में मातम पसर गया।
बताया जा रहा है कि मोहरा एनीकेट में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल भी एक बच्चे की डूबने से मौत हुई थी, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा के कोई स्थायी इंतजाम किए गए हैं।