CG NEWS : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत नौ गिरफ्तार

Date:

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। आज 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ये बासागुड़ा थाना, उसूर और तर्रेम में अलग-अलग जगह की कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि ये सभा नक्सली फायरिंग, IED ब्लास्ट, आगजनी, जैसे घटनाओं में शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को नैमेड़ थाना क्षेत्र से बंदी बनाया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘गिरफ्तार किए गए सभी कैडर प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कों को नुकसान पहुंचाने और पोस्टर एवं बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि ये आठ लोग पिछले महीने कई स्थानों पर उसूर-अवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने और बंद के समर्थन में माओवादी बैनर और पर्चे लगाने में कथित रूप से शामिल थे।’ बयान में कहा गया है कि अवलम आयतु (49) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने नैमेड़ इलाके से गिरफ्तार किया है तथा वह इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना में वांछित था।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related