CG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट मजदूर की मौत…संयंत्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, मेन गेट पर बैठकर परिजनों ने किया प्रदर्शन 

Date:

CG NEWS: दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में एक मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में मजदूर के सिर पर गहरी चोट लगी और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बीएसपी के मेन गेट पर संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही को लेकर मोर्चा खोल दिया है, क्योंकि घटना के आधे घंटे के भीतर ही मजदूर की तड़पकर मौत हो गई थी।

परिजनों का कहना है कि करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान जख्मी हालत में मजदूर सड़क पर तड़प रहा था। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था। सुबह 11.20 बजे एम्बुलेंस पहुंची और मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि साइकिल से छावनी निवासी मजदूर हर्षवर्धन निषाद कही जा रहा था। एसपी 3 अनुपम गार्डेन के सामने किसी हाइवा ने टक्कर मार दिया, जिससे मजदूर की मौत हो गई। वहीं साइकिल क्षतिग्रत हो गई है। हादसे के बाद हाइवा समेत चालक घटना स्थल से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन जीआरई इंटरप्राइजेस के अंतर्गत काम कर रहा था। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ईधर परिजनों ने मेन गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसे उठाने सीआईएसएफ के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं। दरअसल रोड सेफ्टी को लेकर तमाम तरह के कवायद बीएसपी द्वारा किये जा रहे है, बावजूद रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related