chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: मजदूरों पर मधुमख्खियों ने किया हमला, महिला-पुरुष समेत 20 लोग घायल

CG NEWS: बालोद। सेमरडीही ग्राम पंचायत में आज नाली निर्माण कर रहे मजदूरों पर मधुमख्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला-पुरुष समेत 20 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है.

 

CG NEWS: जानकारी के मुताबिक, बालोद के डौंडीलोहारा में रोजगार गारंटी योजना के तहत 130 लोग कच्ची नाली निर्माण का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी घायल मजदूरों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं.

 

Share This: