शहर एवं राज्य

CG News : स्कूल परिसर में मधुमक्खियों का छात्रों पर हमला, 10 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

CG News Bees attack students in school premises

CG News

CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया। घटना में 15 बच्चे बेहोश हो गए। सभी बच्चे को आनन- फानन में करताल के सरकारी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। इलाज के बाद सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई है।

CG News : स्कूल परिसर में मधुमक्खियों का छात्रों पर हमला, 10 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार आज सुबह नौ बजे मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक छात्रों पर हमला कर दिया इस हमले के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सभी छात्र और टीचर इधर- उधर भागने लगे। किसी तरह सभी अपनी जान बचाकर कमरे में गए। लेकिन तब तक लगभग 15 छात्र- छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसके बाद सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कहा जा रहा है कि स्कूल के परिसर में एक पीपल का पेड़ है जिस पर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था। किसी पक्षी के द्वारा चोंच करने के बाद मधुमक्खियों ने हमला करना शुरू कर दिया।

 

 

 

Share This: