chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: केशकाल बाईपास को मिली मंजूरी, बस्तर के विकास को डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात

CG NEWS: कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार का बड़ा तोहफा मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर स्थित केशकाल घाट खंड में 11.38 किलोमीटर लंबे फोर-लेन बाईपास निर्माण को ₹307.96 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है।

इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से केशकाल घाट पर यातायात की बाधाएं दूर होंगी और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित व निर्बाध सफर का अनुभव मिलेगा।

डबल इंजन सरकार में तेजी से हो रहा बस्तर अंचल का विकास

माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर ₹307.96 करोड़ की लागत से 11.38 किलोमीटर लंबे 4-लेन केशकाल बाईपास के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए आपका छत्तीसगढ़ वासियों विशेष रूप से बस्तर अंचल के निवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

यह बाईपास केशकाल घाट खंड में यातायात बाधाओं को दूर कर सुगम, सुरक्षित व निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगा।

Share This: