chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू हुआ सस्पेंड, सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

CG NEWS:  सक्ती । जैजैपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बाबू वेंकटेश्वर वर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वर्मा पर ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड के भुगतान के लिए सरपंच से रिश्वत लेने का आरोप है। cg news जानकारी के अनुसार, सरपंच ने विधायक निधि से सीसी रोड का निर्माण पूरा कराने के बाद बकाया राशि के भुगतान के लिए सहायक ग्रेड 2 लिपिक वेंकटेश्वर वर्मा से कई बार निवेदन किया था। लेकिन वर्मा ने चेक जारी करने में बार-बार बहाने बनाकर टालमटोल की। सरपंच की लगातार कोशिशों के बाद भी जब चेक नहीं कटा, तब उसने वेंकटेश्वर को किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत की पेशकश की।

CG NEWS:  इस दौरान, वेंकटेश्वर वर्मा का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सबूत के तौर पर सामने आया है।जनपद पंचायत जैजैपुर के अन्य सरपंचों ने भी आरोप लगाया है कि वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से कार्यालय में पदस्थ थे और बिना लेन-देन के कोई काम नहीं करते थे। वर्मा पर लंबे समय से ऐसे आरोप लगते आ रहे थे कि वह पंचायतों के कार्यों की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगते हैं। हांलांकि वर्मा ने अपने बचाव में कहा है कि वह रिश्वत नहीं ले रहा था, बल्कि वह राशि किसी उधारी का ब्याज चुकाने के लिए आई थी। उनके इस दावे को बेबुनियाद पाते हुए जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: