CG NEWS: Ashok Ballewar passes away
रायपुर। सदर बाज़ार निवासी अशोक बल्लेवार का आज 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे सोनिया व तारिका के पिता तथा प्रकाश व दीपक बल्लेवार के भाई थे। उनकी शव यात्रा निवास स्थान सदर बाजार से कल 05 सितंबर, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे मारवाड़ी शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।