CG NEWS : अमित शाह बस्तर दौरे पर, हिड़मा के इलाके में जाएंगे …

Date:

CG NEWS: Amit Shah on Bastar tour, will visit Hidma area…

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर जाएंगे। वे यहां बस्तर ओलिंपिक के फाइनल में शामिल होंगे। साथ ही नक्सलियों को मारने वाले जवानों के साथ डिनर पार्टी कर शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

खास बात है कि, अमित शाह नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा के इलाके में भी जाएंगे। शाह के बस्तर दौरे की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनसे मीडिया ने पूछा गया कि क्या अमित शाह हिड़मा के पूवर्ती गांव जाएंगे? तो उन्होंने कहा कि वे उससे भी आगे जाएंगे।

हिड़मा के इलाके में जाएंगे –

हिड़मा के गांव से भी आगे सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर दिया है। बताया जाता है कि, पूरा इलाका नक्सली लीडर हिड़मा का ही गढ़ है। ऐसे में यदि अमित शाह वहां जाते हैं, तो देश के पहले गृहमंत्री होंगे जो नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने माने जाने वाले इलाके में पहुंचेंगे।

सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर जगरगुंडा क्षेत्र में पूवर्ती गांव है, जो कि सुकमा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर है। यह नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन एक के चीफ देवा बारसे दोनों का गृहगांव है। इस गांव में पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था।

पहले टेकलगुड़म में स्थापित किया कैंप –

पूवर्ती गांव से करीब 3 से 4 किमी पहले टेकलगुड़म गांव है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने यहां भी कैंप स्थापित किया है। कैंप खुलने के दिन ही नक्सली कमांडर देवा बारसे ने साथियों के साथ यहां हमला किया था। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए और 2 नक्सली मारे गए थे।

इसी इलाके में साल 2021 में हिड़मा की लीडरशिप में नक्सलियों ने फोर्स को एंबुश में फंसाया था, जिसमें 23 जवानों की शहादत हुई थी। अब दोबारा पुलिस फोर्स इस गांव में पूरी तैयारी के साथ पहुंची और नक्सलियों के इस ठिकाने को अपने कब्जे में लिया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मुरादाबाद: मदरसा में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार

मुरादाबाद, पाकबड़ा। लोधीपुर राजपूत क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात...

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...