CG News : जिला अस्पताल में लापरवाही का आरोप: डायलिसिस के दौरान आदिवासी युवती की मौत

Date:

CG News : कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से डायलिसिस कराने आई एक आदिवासी युवती की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. यहां इलाज के दौरान एक युवती की मौत हुई है. आरोपी है कि डायलिसिस करते समय स्टाफ ने बीच में ही मशीन बंद किया. इससे युवती को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वेंटिलेटर की जरूरत पड़ने पर बेटी को बचाने के लिए पिता ने उसे अपने कंधे पर उठा लिया. पिता ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की ओर दौड़ा, लेकिन पहुंचते-पहुंचते बेटी ने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान भगवती धुर्वे (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम चरखुरा के रूप में हुई है.

6 में से एक डायलिसिस मशीन 10 महीने से बंद पड़ी

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में कुल 6 मशीनें हैं. इनमें से एक मशीन मार्च 2025 से यानी करीब 10 महीने से बंद पड़ी है. हैरानी की बात है कि इतने लंबे समय से मशीन खराब होने के बावजूद उसे ठीक कराने के लिए जिम्मेदारों ने कोई गंभीर प्रयास नहीं किया.

अस्पताल प्रबंधन से नाराज परिजनों ने की नारेबाजी

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की गई. जिससे अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related